सड़क पार कर रही महिला से टकराई बाइक, युवक की मौत
Sambhal News - शादी समारोह से लौटते समय 32 वर्षीय युवक महेन्द्र की बाइक एक महिला से टकराकर पेड़ में जा घुसी। हादसे में युवक की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर है। दोनों को एंबुलेस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

शादी समारोह से लौट रहे बाइक युवक की सड़क पार कर ही महिला से बाइक टकराकर पेड़ में जा घुसी, जिसके बाद महिला और युवक को एंबुलेस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया और महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले मुरादाबाद के वीजना थाना भोजपुर निवासी महेन्द्र 32 वर्ष पुत्र श्रीराम चन्दौसी के मोहल्ला गोलागंज में किराये के मकान में रहकर एक रेस्टोरेंट में काम करता था। सोमवार की सुबह वह बाइक से थाना बनियाठेर के गांव देवपुर अपने मामा की शादी में गया था। सोमवार की रात 11 बजे लौटते समय बहजोई रोड आटा गांव स्थित मॉल पर सड़क पार कर रही महिला आरती निवासी गांव हिम्मतपुर थाना शाहबाद उसकी बाइक से सामने आ गई, जिससे टकराकर उसकी बाइक पेड़ में जा घुसी। हादसा देख मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को एंबुलेस से सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ गांव ले गए। वहीं आरती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।