श्री खाटू श्याम की आराधना से कष्ट होते हैं दूर: स्वामी कालेंद्रानंद
Saharanpur News - सहारनपुर में स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने खाटू श्याम की आराधना से भक्तों के कष्ट दूर होने की बात कही। राधा विहार के श्री खाटू श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर पालकी यात्रा निकाली गई, जहां...

सहारनपुर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि प्रभु श्री खाटू श्याम की आराधना से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। खाटू श्याम कलयुग के चमत्कारिक देव हैं।
राधा विहार स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार को धूमधाम से श्री खाटू श्याम बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मोहल्ला शिवनगर स्थित श्री सिद्धपीठ श्री शिव मंदिर से हुआ, जो गिल कॉलोनी, गोविंदनगर, रामनगर पठानपुरा, किशनपुरा होते हुए रेलवे रोड पर नवीन सैनी के निवास स्थान पर पहुंची, जहां पालकी यात्रा को विश्राम दिया गया। मार्ग में लोगों ने पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि खाटू श्याम की भक्ति करने और खाटू श्याम की सेवा करने से आर्थिक संपन्नता बढ़ जाती है। खाटू श्याम के चरणों में जाने वाले भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं। श्री खाटू श्याम ने अपनी माता को वचन दिया था, जो अपने कर्म, जीवन, वचन से हारकर मेरी शरण में आएगा, उसको मैं हारने नहीं दूंगा। इसीलिए उन्हें हर का सहारा कहा जाता है। इस दौरान पंडित अंबा प्रसाद कौशिक, पंडित ऋषभ शर्मा, पंडित योगेश तिवारी, अगम शर्मा, प्रदीप पांचाल, संजय राणा, अनिल कश्यप, नरेंद्र चौधरी, ज्ञानेंद्र पुंडीर, विष्णु दास शर्मा, लता वालिया, अनूप वालिया, सुनयना वालिया, सलोनी वालिया, रंगोली वालिया, नीना गुरुंग, विधिपता गुरुंग आदि मौजूद रहे।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।