Indian Armed Forces Honor Operation Sindoor Success in Prayagraj Ceremony ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कोर में सैनिकों को नमन किया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Armed Forces Honor Operation Sindoor Success in Prayagraj Ceremony

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कोर में सैनिकों को नमन किया

Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का सम्मान किया गया। जीएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय ध्वज फहराया और अधिकारियों को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कोर में सैनिकों को नमन किया

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि को सम्मानित करने के उद्देश्य से बुधवार को केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) के प्रांगण में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जीएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय ध्वज फहराकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। जीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक साहसिक सैन्य अभियान था, जो सात मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर केंद्रित था। यह कार्रवाई अप्रैल माह में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की करारा जवाब थी, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

इस अभियान के तहत कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और यह पूरी तरह एक सीमित, केंद्रित और नपी-तुली कार्रवाई थी। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने अद्वितीय साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया है, जिसके लिए हम सभी उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर मुख्यालय के मुख्य बिजली इंजीनियर संजय सिंह नेगी, उपेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर आरएन सिंह समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक कल्याण सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।