Children Learn Fire Safety Techniques at Ashutosh Memorial School छात्र-छात्राओं ने सीखा आग बुझाना, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChildren Learn Fire Safety Techniques at Ashutosh Memorial School

छात्र-छात्राओं ने सीखा आग बुझाना

Prayagraj News - धनैचा मलखानपुर के आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने आग्निकांड से बचाव की जानकारी ली। फायरमैन सुधौल कुमार सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को आग से बचाव के उपाय बताए, जैसे घरेलू गैस का उपयोग करते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं ने सीखा आग बुझाना

धनैचा मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बुधवार को बच्चों ने आकस्मिक आग्निकांड की घटनाओं से बचाव एवं उस पर काबू पाने के सरल तरीका सीखा। लीडिंग फायर मैन सुधौल कुमार सिंह व प्रभारी फायर स्टेशन हंडिया ने विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को मामूली कारणों से लगने वाली आग के प्रति सचेत किया। उन्होंने घरेलू गैस इस्तेमाल करते समय अथवा ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने पर या फिर विद्युत उपकरण उपयोग करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी दी। आग पर काबू पाने का सरल एवं बेहद उपयोगी तरीका भी बताया। गैस सिलेंडर में लगी आग को अग्निशामक यंत्र से बुझाने का बच्चों ने तरीका भी सीखा। विद्यालय के निदेशक डॉ गिरीश कुमार पांडेय ने सभी अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया। फायरमैन हेमन्त, विक्रम यादव, रामचन्द्र उपस्थित रहे। संयोजन शिक्षक कमलेश ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।