Gun Threat to Dalit Man in Public Sparks Investigation सरेआम बंदूक लहराने और धमकी देने का वीडियो वायरल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGun Threat to Dalit Man in Public Sparks Investigation

सरेआम बंदूक लहराने और धमकी देने का वीडियो वायरल

Muzaffar-nagar News - सरेआम बंदूक लहराने और धमकी देने का वीडियो वायरल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
सरेआम बंदूक लहराने और धमकी देने का वीडियो वायरल

कस्बे में सरेआम बंदूक लहराने व दलित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं धमकी देने वाला युवक बंदूक लेकर सरेआम रात में सड़क पर दलित व्यक्ति को जान से मारने का धमकी दे रहा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुरकाजी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुरकाजी कस्बे में गत दिवस बंटी पुत्र राजेंद्र हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर खुलेआम चलते हुए दिखाई दे रहा है।

आरोप है कि बंदूक लेकर वह एक दलित व्यक्ति को धमका रहा था। इस मामले में कस्बा निवासी दक्षिणी चमारन निवासी अरुण सिंह पुत्र अर्जुन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कस्बा निवासी बंटी पुत्र राजेंद्र द्वारा बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस द्वारा पिता राजेंद्र सिंह व पुत्र बंटी के विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, जातिसूचक शब्दों के अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।