50 हजार देकर तीन लाख के सोने के सिक्के लेकर भागा टप्पेबाज
Barabanki News - देवा में एक ज्वेलर्स की दुकान से बाइक सवार युवकों ने तीन सोने के सिक्के चुरा लिए। घटना के समय दुकानदार को पैसे का झांसा देकर सिक्के ले गए। चोरी की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर...

देवा शरीफ। स्थानीय देवा एकता गेट के समीप स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के तीन सिक्कों को लेकर बाइक सवार भाग निकले। गायब सिक्कों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। बुधवार की शाम हुई इस घटना के बाद से कस्बा में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहंुची पुलिस फरार टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई। हालांकि पुलिस की घेरेबंदी के बाद भी बाइक सवार युवकों का पता नहीं चल पाया। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में थाने में लिखित तहरीर दी है। पचास हजार रुपये अग्रिम देकर युवकों ने लिया था झांसे में: घटना को अंजाम देने के पहले टप्पेबाज युवकों ने पूरी प्लानिंग की थी।
बताते हैं कि मंगलवार को कस्बा स्थित सर्राफ की दुकान पर एक व्यक्ति आया था। टप्पेबाज युवक ने सराफा कारोबारी के कर्मचारी पंकज सोनी को प्लानिंग के तहत दस ग्राम के सोने के सिक्के के बारे में बात की थी। इसके बाद कुछ सिक्कों की आवश्यकता जताई और बोला की मुझे दस ग्राम के सोने के सिक्कों जरूरत है। तीन सिक्कों की क्या कीमत होगी। जिस पर कर्मचारी पंकज सोनी ने कीमत बताते हुए तत्काल तीन सिक्कों को उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की। जिस पर युवक ने बिना समय गंवाए ही मंगलवार को पचास हजार रुपये नकद पंकज सोनी को यह कहते हुए दे दिया कि बुधवार को तीन सिक्कों की व्यवस्था कर दीजिए। मैं आकर ले लूंगा और शेष पैसा दे दंूगा। यह कहते हुए युवक चला गया। इसतरह टप्पेबाज युवक के झांसे में पंकज आ गए। इस बारे में सराफा कारोबारी के कर्मचारी पंकज सोनी ने बताया कि मंगलवार को उसकी दुकान पर एक युवक आया और उससे बोला उसे दस दस ग्राम के तीन सोने के सिक्के चाहिए। उसने 50 हजार रुपये एडवांस दिए। मोबाइल नंबर नोट करा कर चला गया। युवकों ने ऐसे की टप्पेबाजी: बुधवार को शाम करीब 5:30 बजे वही युवक एक बाइक सवार के साथ आया सराफा कारोबारी की दुकान पर पहुंचा। जबकि दूसरा बाइक सवार दुकान के बाहर बाइक पर बैठा रहा। पचास हजार रुपये एडवांस मिलने के कारण पंकज सोनी को उस पर कोई शक नहीं हुआ। दुकान के अंदर आए युवक के साथ उन्होंने वही व्यवहार किया जो अमूमन अन्य ग्राहकों के साथ करते हैं। ग्राहक समझकर उन्होंने सम्मान के साथ अंदर आने दिया। दुकान के अंदर आने के बाद युवक ने कुछ बातचीत की और दस दस ग्राम के तीनों सिक्के के बार में पूछा। जिस पर दुकानदार ने बताया कि हां व्यवस्था हो गई है। जिस पर बोला कि तीनों सिक्के दे दो। पंकज ने उसे तीनों सिक्के दे दिए। सिक्के लेने के बाद वह तुरंत दुकान के बाहर निकल गया, जब तक पंकज सोनी और उनके कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक युवक बाहर स्टार्ट हालत में खड़ी बाइक पर बैठकर भाग निकला। पंकज सोनी ने बताया कि दस दस ग्राम के तीनों सिक्कों की कीमत दो लाख 91 हजार 600 रुपये है।दुकान मालिक श्रीराम सोनी निवासी लखनऊ ने बताया कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान देवा में है। दुकान पर कानपुर निवासी पंकज सोनी बैठता है। घटना के समय पंकज सोनी ही दुकान पर बैठा था। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर ही सही घटना का खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।