रमणरेती के कुंड में डूबकर श्रद्धालु की मौत
Mathura News - रमणरेती आश्रम के कुंड में स्नान करते समय बरेली के श्रद्धालु युवक संकेत पटेल (20) की डूबने से मौत हो गई। परिजनों के साथ ब्रज भ्रमण पर आए युवक का शव पुलिस ने कुंड से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

थाना अंतर्गत रमणरेती आश्रम के कुंड में मंगलवार शाम स्नान करते समय बरेली के श्रद्धालु युवक की डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंड से युवक का शव निकला पोस्र्माटम को भिजवा दिया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को युवक श्रद्धालु संकेत पटेल (20) निवासी महेंद्र नगर डोरा रोड, बारादरी, बरेली परिजनों के साथ ब्रज भ्रमण पर आया था। बताते हैं कि मथुरा घूमने आया था। मंगलवार रात करीब सात बजे वह परिजनों के साथ रमणरेती, महावन पहुंचा। वहां पर बने कुंड में युवक स्नान करने लगा। इस दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया।
इसे देख परिजनों शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उसे कुंड से निकालने में जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को निकलवा कर उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।