पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मथुरा बंद आज
Mathura News - मथुरा में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर मथुरा बंद का आयोजन किया गया। व्यापारिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया। रैली और कैंडल मार्च निकाले गए। सभी...

मथुरा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर गुरुवार मथुरा बंद के लिए बुधवार को दिनभर जनसंपर्क किया गया। बंद को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त व्यापारिक संगठन जहां एक मंच पर आ गए है, वहीं विभिन्न संगठनों ने बंद का व्यापक समर्थन किया है। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के आव्हान पर गुरुवार को मथुरा बंद का समर्थन सभी दलों, व्यापार मंडलों आदि के द्वारा किया जा रहा है। रैली निकाली जा रही है। कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जनसंपर्क कर उनसे भी बाजार बंद करने का अनुरोध किया जा रहा है।
इस क्रम में बुधवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सौंख रोड व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों ने सौंख रोड व मंडी चौराहा समिति के सभी व्यापारी, दुकानदार भाइयों से उनकी प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर एक मई को पूर्ण कारोबार व बाजार बंद करने का आग्रह किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, सौंख रोड अध्यक्ष संतोष चौधरी, मुनेश गर्ग, अजीत गौतम, भरतलाल, गोविन्द अग्रवाल, कन्हैया लाल गर्ग, देवेंद्र, देवेंद्र सिंह, वसीम भाई, चिरंजीव पंडित, सुबोध, विष्णु, हरीश, नीरज अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने पहलगाम की घटना के विरोध में एक मई को बुलाए मथुरा बंद को अपना समर्थन प्रदान किया है। संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों की हत्या के विरोध में भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सभी से अपने प्रतिष्ठान बंद कर इसमें सहभागिता की अपील की है। दस्तावेज लेखक नहीं करेंगे काम, बंद का समर्थन मथुरा। मथुरा बंद का दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने भी समर्थन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। समिति के कार्य से विरत रहने से उप निबंधन कार्यालय सदर प्रथम और द्वितीय में कार्य भी प्रभावित होने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी प्रधान कातिब, संरक्षक सोहनलाल शर्मा, सचिव केके चौधरी, रामकिशन पाठक एडवोकेट, प्रेम सिंह कातिब, उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने अधिवक्तागण व दस्तावेज लेखकों से एक मई को मथुरा बंद के समर्थन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्य से विरक्त रहने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।