टेंट की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख
Mainpuri News - मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम औडेन्य मंडल निवासी अखिलेश सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह ने दन्नाहार थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान ब्रह्म

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम औडेन्य मंडल निवासी अखिलेश सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह ने दन्नाहार थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान ब्रह्मदेव मंदिर आगरा रोड पर अंबिका लाइट एंड टेंट हाउस के नाम से है। जिसमें 13 मई की रात लगभग 10 बजे अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। आग से दुकान में रखा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने जानकारी दी कि लगभग 20 दिन पूर्व उसका विवाद हो गया था। जिसमें समाज के लोगों द्वारा समझौता करा दिया गया था। तीन दिन पहले गांव के नितिन पुत्र मुकेश चौहान, छोटू लोधी पुत्र वेदराम ने उससे कहा गया कि शहर की तरफ मत जाना नहीं तो उसके साथ बहुत गलत होगा और अगले तीन दिन में पता लग जाएगा।
पीड़ित ने पुलिस से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।