Wife Files Case Against Husband for Triple Talaq and Domestic Abuse in Lucknow दहेज की मांग नहीं पूरी होने दे दिया तीन तलाक , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWife Files Case Against Husband for Triple Talaq and Domestic Abuse in Lucknow

दहेज की मांग नहीं पूरी होने दे दिया तीन तलाक

Lucknow News - लखनऊ में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने दहेज के लिए पत्नी को पीटा और मायके भेज दिया। इसके बाद उसने स्पीड पोस्ट से तीन तलाक भेजा। महिला ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग नहीं पूरी होने दे दिया तीन तलाक

लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग कोतवाली में विवाहिता ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को पीटा। फिर धक्का देकर घर से भगा दिया। मायके में रहने को विवश महिला को पति ने स्पीड पोस्ट भेज कर तीन तलाक दिया।

कैसरबाग निवासी महिला का निकाह दिसंबर 2023 को दतिया निवासी शहबाज सिद्दीकी से हुई थी। शादी के कुछ वक्त महिला को पति के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का पता चला। शहबाज के खिलाफ उसकी भाभी ने भी मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद शहबाज ग्रेटर नोएडा चला गया था। उसके साथ महिला भी रहती थी। 26 अप्रैल 2024 को आरोपित ने गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद शहबाज ने पत्नी को बस में बैठा कर मायके भेज दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित के पास उसकी कुछ निजी तस्वीरें है। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शहबाज ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि 29 नवंबर 2024 में पति ने स्पीड पोस्ट भेज कर तीन तलाक दिया। पीड़िता ने 27 अप्रैल को कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।