ARTO Administration Resolves Applicants Issues at Transport Nagar Launches Public Interaction हेल्प डेस्क पर एआरटीओ ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsARTO Administration Resolves Applicants Issues at Transport Nagar Launches Public Interaction

हेल्प डेस्क पर एआरटीओ ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

Lucknow News - शनिवार को एआरटीओ प्रशासन पीके सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निस्तारित किया। हेल्पडेस्क पर 1600 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया गया। आलमबाग निवासी अनिल रस्तोगी की परमानेंट डीएल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
हेल्प डेस्क पर एआरटीओ ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

हाथों में कागज लेकर परेशान से घूमने वाले आवेदकों से जब शनिवार को सीधे एआरटीओ प्रशासन पीके सिंह रूबरू हुए तो आवेदकों के चेहरे खिल उठे। एआरटीओ ने न केवल उनकी समस्याएं सुनी, बल्कि उन्हें मौके पर ही निस्तारित भी करवाया। ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ में आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई है। जहां करीब 1600 आवेदकों की समस्या का समाधान किया जा चुका है। शनिवार को आलमबाग निवासी अनिल रस्तोगी ने हेल्प डेस्क पर एआरटीओ प्रशासन को बताया कि परमानेंट डीएल के लिए टेस्ट दिया था, लेकिन सुस्त सर्वर के कारण अप्रूवल नहीं हो पा रहा था। शनिवार को एआरटीओ प्रशासन ने तत्काल उनके लाइसेंस का कार्य पूरा करवाया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आवेदकों की समस्याओं को जल्द निस्तारित करें, बेवजह उन्हें भटकना न पड़े।

जनता दर्शन भी होगा शुरू

नगर निगम, एलडीए की तर्ज पर आवेदकों की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में जनता दर्शन भी शुरू किया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि आला अफसरों से बात कर महीने में एक दिन जनता दर्शन रखा जाएगा, इससे आवेदकों का फीडबैक लेने में भी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।