सागौन काटने वाले ठेकेदार समेत किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - दुधवा नेशनल पार्क के महेंद्रनगर गांव में विवादित खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें किसानों और ठेकेदार को आरोपी बनाया गया है। लखविंदर कौर की...

सिंगाही। दुधवा नेशनल पार्क बफर जोन के महेंद्रनगर गांव में विवादित खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ काटने के मामले में जांच के बाद वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसमें किसानों के साथ ही ठेकेदार को भी आरोपी बनाया गया है। दक्षिण वन रेंज मझगईं के महेंद्रनगर गांव के जीत सिंह, रंजीत सिंह और राजू ने पास के खेत में लगे सागौन के पेड़ ठेकेदार इकबाल हुसेन को बेच दिए थे। इस जमीन को लेकर इन लोगों और लखविंदर कौर के बीच अदालत में मुकदमा चल रहा है। लखविंदर कौर ने इन लोगों पर सांठगांठ कर चालीस पेड़ों का परमिट बनवाकर इससे काफी ज्यादा सागौन के हरे पेड़ अवैध रूप से कटवाकर पास में बने जीत सिंह घर के आंगन में डंप करवाने की शिकायत की थी।
इन पेड़ों को दिया। इस तरह विवादित जमीन पर पेड़ के कटान करने की शिकायत लखविंदर कौर निवासी महेंद्रनगर ने डीएफओ, सीओ और मझगईं रेंजर से की थी। वन विभाग की टीम को मौके पर जांच में परमिट से अधिक पेड़ काटे गए मिले। रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि परमिट से ज्यादा पेड़ काटे गए हैं। जीत सिंह, लखविंदर कौर तथा ठेकेदार इकबाल हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।