Tragic Collision on GT Road Uncle and Niece Killed in Bike Accident पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Collision on GT Road Uncle and Niece Killed in Bike Accident

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत

Kausambi News - मूरतगंज में जीटी रोड पर बाइक और पिकअप की टक्कर में मामा-भांजी की मौत हो गई। बाइक सवार शक्ति अपनी बहनों और भांजी के साथ शादी समारोह में जा रहा था। टक्कर में शक्ति और उसकी भांजी शालिनी की मौके पर ही मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत

मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर बजहा गांव के सामने जीटी रोड पर बुधवार शाम पिकअप की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। कोखराज के ककोढ़ा निवासी रामअभिलाष का 18 वर्षीय बेटा शक्ति बुधवार की शाम बहन सुरेखा, अनूपा और चार वर्षीय भांजी शालिनी को बाइक पर बैठाकर पिपरी के लोधौर गांव मौसी के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से सिंकदरपुर बजहा गांव के सामने हाईवे (जीटी रोड) पर पहुंचा था कि सामने से आ रहे पिकअप ने शक्ति की बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि शक्ति और उसकी भांजी शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन सुरेखा और अनूपा घायल हो गईं। दोनों को गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बहनों को पीएचसी आलमचंद्र में भर्ती कराया। मामा-भांजी के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पिकअप छोड़कर चालक मौके से भाग गया। खलासी राजेश को चोटें आई हैं। पुलिस ने खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।