HBTU Kanpur Receives UGC 12B Recognition New Opportunities for Research and Development यूजीसी की 12बी मान्यता वाले विवि की श्रेणी में एचबीटीयू शामिल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsHBTU Kanpur Receives UGC 12B Recognition New Opportunities for Research and Development

यूजीसी की 12बी मान्यता वाले विवि की श्रेणी में एचबीटीयू शामिल

Kanpur News - यूजीसी की 12बी मान्यता वाले विवि की श्रेणी में एचबीटीयू शामिल यूजीसी की 12बी मान्यता वाले विवि की श्रेणी में एचबीटीयू शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 29 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
यूजीसी की 12बी मान्यता वाले विवि की श्रेणी में एचबीटीयू शामिल

कानपुर। एचबीटीयू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अधिनियम की धारा 12बी के तहत मान्यता मिल गई है। इस उपलब्धि के बाद विवि के अनुसंधान, शैक्षणिक अनुदान व समग्र विकास के लिए नए अवसर खुलेंगे। 12बी मान्यता मिलने के बाद अब एचबीटीयू को यूजीसी के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), सीएसआईआर जैसी केंद्रीय एजेंसियों से भी वित्तीय सहायता मिल सकेगी। एचबीटीयू के कुलपति प्रो. समशेर ने इस उपलब्धि को विवि के शिक्षक और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने बताया कि इस मान्यता के बाद विवि शोध, अधोसंरचना व संकाय विकास के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेगा। शिक्षकों को अब राष्ट्रीय स्तर की अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। छात्रों को छात्रवृत्ति, फेलोशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। विवि अब देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ संयुक्त परियोजनाएं कर सकेगा। इस मौके पर प्रो. दीप्तिक परमार, प्रो. सुधीर शर्मा, डॉ. विकास यादव, प्रो. वंदना कौशिक, डॉ. राशि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।