Mystery Unfolds as Missing Woman s Body Found in Field Near Village घर से गायब महिला की लाश खेत में मिलने से सनसनी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMystery Unfolds as Missing Woman s Body Found in Field Near Village

घर से गायब महिला की लाश खेत में मिलने से सनसनी

Jaunpur News - मछलीशहर में लगभग पांच दिन पहले गायब हुई 65 वर्षीय फूला देवी का शव मंगलवार को एक खेत में मिला। उनके बेटे ने 27 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 29 April 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
घर से गायब महिला की लाश खेत में मिलने से सनसनी

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। लगभग पांच दिन पहले घर से अचानक गायब हुई महिला की लाश मंगलवार को गांव के बगल खेत में पाए जाने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। ताजुद्दीनपुर पूराफगुई गांव निवासी गंगाराम के लड़के रामआसरे ने 27 अप्रैल को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उसकी मां 65 वर्षीय फूला देवी जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है एक झोले में आधार कार्ड,बैंक पासबुक आदि लेकर 24अप्रैल को दोपहर में घर से निकल गई।उनकी बहुत खोजबीन की गई, परन्तु पता नहीं चला है।मामले में पुलिस ने 27 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कर ली।29 अप्रैल मंगलवार को सुबह ही उक्त गांव की नहर के किनारे पुआल की गजहर के पास उक्त महिला का शव मिला है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय का कहना है कि महिला की गुमशदगी दर्ज है। मृत्यु के कारण के बारे में लोगों से पूछताछ की गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतका के 4 लड़के रामआसरे,शिव कुमार ,राहुल,रोहित और एक लड़की है।सभी बच्चे शादी शुदा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।