Disaster Relief DM Distributes 16 Lakhs to Families of Lightning and Drowning Victims in Begusarai आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को मिली अनुदान की राशि, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDisaster Relief DM Distributes 16 Lakhs to Families of Lightning and Drowning Victims in Begusarai

आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को मिली अनुदान की राशि

बेगूसराय में, डीएम तुषार सिंगला ने डूबने और बज्रपात से मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कुल चार परिवारों को 16 लाख रुपये की सहायता दी गई। यह राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 29 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को मिली अनुदान की राशि

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत डूबने एवं बज्रपात की चपेट में आने से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाले चार लाख रुपये का चेक मंगलवार को डीएम तुषार सिंगला ने प्रदान किया। कुल चार परिवारों के आश्रितों को सोलह लाख रुपये का चेक दिया गया। बरौनी प्रखंड के मृतक आदित्य राज कुमार के आश्रित पिता कुंदन कुमार, मटिहानी प्रखंड के मृतक शुभम कुमार के पिता नरेंद्र राय, भगवानपुर प्रखंड की मृतका संजू देवी के पति रमेश कुमार एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंड के मृतका मुस्कान कुमारी की माता कविता देवी को चार-चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्राकृतिक एवं स्थानीय प्रकृति की आपदाओं जैसे डूबने की घटना एवं बज्रपात में मृत हुए व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को प्रति मृतक चार लाख रुपये की दर से अनुग्रह अनुदान के रूप में सहायता राशि दी जाती है। डीएम ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। कहा कि सहायता अनुदान की राशि से परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।