जूलुस निकालकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
Jaunpur News - जौनपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा अखिलेश यादव और डा. भीम राव आंबेडकर की आधा-आधा तस्वीरें मिलाकर लगाए गए पोस्टर को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव को दलित...

जौनपुर,संवाददाता । अखिलेश यादव और डा. भीम राव आंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाया गया था। जिसे देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव दलित विरोधी हैं। उनको मांफी मांगनी चाहिए। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में धरना देते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक के लिए पोस्टर में अखिलेश यादव और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा है।
इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होंने आगे कहा कि भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के आधे चित्र के साथ अखिलेश यादव का चित्र लगाकर उन्हें बाबा साहेब के बराबर दिखाया गया है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सपा सरकार में जितना उत्पीड़न दलितों का हुआ उतना कभी नहीं हुआ। जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने कहा कि कदम-कदम पर बाबा साहेब और दलितों का अपमान करने वाले अखिलेश अब बाबा साहेब आंबेडकर बनने चले हैं। सरस गौड़, श्याम मोहन अग्रवाल, नरेन्द्र उपाध्याय, रागिनी सिंह, अनिल गुप्ता, अजय सरोज, नन्दलाल यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, विकास शर्मा, कमलेश निषाद और सारिका सोनी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विपिन द्विवेदी, सिपिन रघुवंशी, दिव्यांशु सिंह, नीरज मौर्य , सीमा तिवारी, आयुष अस्थाना मौजूद रहे। संचालन सयुक्त रूप से जिला महामंत्री सुशील मिश्र और पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।