Pregnant Woman Assaulted in Harpur Budhat Over Drain Dispute नाली पाटने से रोकने पर गर्भवती महिला की पिटाई, तीन पर केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPregnant Woman Assaulted in Harpur Budhat Over Drain Dispute

नाली पाटने से रोकने पर गर्भवती महिला की पिटाई, तीन पर केस

Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर में नाली पाटने से रोकने पर एक गर्भवती महिला की पि

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 29 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
नाली पाटने से रोकने पर गर्भवती महिला की पिटाई, तीन पर केस

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में नाली पाटने से रोकने पर एक गर्भवती महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव की एक महिला विद्यावती पत्नी शिवशंकर शुक्ला ने हरपुर बुदहट पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार को मेरे घर के सामने बह रहे नाली के पानी को गांव के दीनानाथ यादव जबरजस्ती पाट रहे थे, जब उसने मना किया तो दीनानाथ ने महिला को उठाकर पटक दिया। वहीं दीनानाथ की पत्नी ललिता देवी और एक व्यक्ति दरोगा उर्फ अमरजीत यादव ने मिलकर जमीन पर गिरी हुई महिला को लात घूसों से मारने लगे। इससे महिला विद्यावती बुरी तरह घायल हो गई।

महिला का कहना है कि वह चार माह से गर्भ से है। उसे पेट पर अत्यधिक चोट लगी है। महिला का मेडिकल कराते हुए पुलिस ने आरोपी दीनानाथ यादव, ललिता देवी और अमरजीत यादव निवासीगण परमेश्वरपुर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।