Dalit Minor Girl Assaulted Calls for Action Against Perpetrators दलित किशोरी से मारपीट, पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDalit Minor Girl Assaulted Calls for Action Against Perpetrators

दलित किशोरी से मारपीट, पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप

Gonda News - करनैलगंज में दलित समुदाय की 15 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने खेत में मक्का चरवा रहे पशुओं को रोकने पर मारपीट की। पीड़िता के परिजनों ने कटरा बाजार थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
दलित किशोरी से मारपीट, पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप

करनैलगंज, संवाददाता। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के एक गांव में दलित समुदाय की 15 वर्षीय किशोरी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो दबंग युवकों ने खेत में मक्का चरवा रहे पशुओं को रोकने पर किशोरी को पहले अपशब्द कहे और फिर घर में घुसकर लात-घूंसों व डंडों से पीटा। पीड़ित परिजनों का कहना है कि घटना की शिकायत तत्काल कटरा बाजार थाने में की गई, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता के पिता नकछेद पुत्र मेहीलाल, निवासी पड़हन पुरवा, मौजा देवा पसिया ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इस दौरान 15 वर्षीय पुत्री कोमल घर पर अकेली थी। आरोप है कि गांव के ही दो युवक खेत में मक्का चरवा रहे थे। विरोध करने पर दोनों युवक भड़क उठे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किशोरी को पीटने लगे। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने घर के अंदर भागकर जान बचाने की कोशिश की, तो आरोपी उसके पीछे घर में घुस आए और उसे बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया।

घटना को लेकर स्थानीय सामाजिक संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि न्याय नहीं मिला तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।