अनियंत्रित वैन पलटने से दो स्कूली बच्चे घायल
Gauriganj News - बुधवार की सुबह मुसाफिरखाना में एक तेज रफ्तार मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में निर्धारित सीमा से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे के बाद अभिभावकों में...

मुसाफिरखाना। संवाददाता बुधवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग पर पूरे चौहान गांव के पास स्पीड ब्रेकर को पार करते समय हुआ।
शेम्फोर्ड फ्यूरिस्टिक स्कूल के बच्चों को लेकर वैन रसूलाबाद व औरंगाबाद क्षेत्र से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन की रफ्तार निर्धारित सीमा से अधिक थी और उसमें मानक से अधिक बच्चे सवार थे। स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण खोने से वैन सड़क किनारे कचरे के ढेर पर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। वैन चालक संजय के मुताबिक वैन में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे। स्कूल के प्रतिनिधि अंजनी तिवारी ने बताया कि हादसे में जैन इमाम (6) पुत्र गुफरान निवासी पूरे गुलाम हैदर और अनाबिया (7) पुत्री शफील अहमद को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्चे जैन इमाम के परिजनों के अनुसार उसके सिर में कांच धंसने से टांके लगे और एक्सरे में फैक्चर की पुष्टि के बाद उसे सुलतानपुर रेफर किया गया है। वहीं अनाबिया का इलाज स्थानीय हड्डी रोग विशेषज्ञ से कराया गया। अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावकों की भीड़ शेम्फोर्ड स्कूल पहुंच गई। अपने बच्चों से मिलने की ज़िद में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे एसएचओ विवेक सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाला और अभिभावकों को शांत कराया। चौंकाने वाली बात यह रही कि वैन पर के यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल गौरीगंज लिखा हुआ था। जबकि वह शेम्फोर्ड स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई क जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।