अमेठी:रंजिश में महिला व बेटे पर हमला, केस दर्ज
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के पूरे शिवा तिवारी में अतिक्रमण की पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया। पीड़िता चम्पा बैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि विपक्षियों ने उनके साथ गाली-गलौज और...

मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवा तिवारी में अतिक्रमण की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता चम्पा बैन पत्नी गणेशचन्द्र तिवारी निवासी वार्ड नंबर 6 पूरे शिवातिवारी नगर पंचायत मुसाफिरखाना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह अपने बेटे मोहन तिवारी के साथ सामान लेकर जा रही थी। तभी विपक्षीगण ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट की। जिससे चम्पा बैन व उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। बाद में द्वारका प्रसाद व आयुष पाठक भी मौके पर पहुंच गए और पाइप से हमला कर दिया। जिसमें चम्पा बैन के सिर और हाथों में गंभीर चोटें लगी। गांव वालों के जुटने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।