Farmers Protest in Binjore Against Leopard Attack Incident गुलदार प्रकरण : किसानों पर मुकदमे के विरोध में दिया धरना , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest in Binjore Against Leopard Attack Incident

गुलदार प्रकरण : किसानों पर मुकदमे के विरोध में दिया धरना

Bijnor News - गांव इनामपुरा में गुलदार के हमले के खिलाफ किसानों ने रेंजर कार्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेता महिपाल सिंह तोमर ने किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
गुलदार प्रकरण : किसानों पर मुकदमे के विरोध में दिया धरना

गांव इनामपुरा में गुलदार प्रकरण में 12 लोगों पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने रेंजर बिजनौर कार्यालय पर धरना दिया। धरने के दौरान किसानों ने किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाने की मांग उठाई। बुधवार को राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों ने इंदिरा पार्क के निकट रेंजर कार्यालय में धरना दिया। धरने पर किसान खूब गरजे। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि गांव इनामपुरा में 10 मई को गुलदार ने लोगों पर हमला किया था। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को मारने पीटने का आरोप लगाते हुए 12 किसानों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि किसानों पर लगाए गए मुकदमें वापस होने चाहिए और गुलदार से किसानों की सुरक्षा की जाए। गुलदार आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर मुकदमें वापस नहीं हुए तो धरना जारी रहेगा। धरने पर पूर्व सांसद ओमवती व सपा जिलाध्यक्ष भी किसानों के बीच पहुंचे। किसानों के धरने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल तोमर, जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह, ललित चौहान, जयपाल सिंह, अर्जुन सिंह, विनीत चिकारा, जगराम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, संजीव, इकबाल अहमद, खुर्शीद, हुकम सिंह, रिजवान, आकिल हुसैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।