चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग
Bareily News - मीरगंज, ठिरिया बुर्जग और अंबरपुर के ग्रामीणों ने चकबंदी आयुक्त को प्रार्थना पत्र भेज कर गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है। ग्

मीरगंज। ठिरिया बुजुर्ग और अंबरपुर के ग्रामीणों ने चकबंदी आयुक्त को प्रार्थना पत्र भेजकर चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि 1359 फसली से चकबंदी न की जाए।
ठिरिया बुजुर्ग एवं अंबरपुर के ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने को मंगलवार को प्रार्थना पत्र भेजा। अंबरपुर के प्रधान द्वारा भेजे प्रार्थना पत्र में कहा कि चकबंदी कर्मी 1359 फसली की खतौनी से चकबंदी कर रहे हैं। इसमें रामगंगा का रकबा दो जगह है। जबकि वर्तमान में रामगंगा एक ही स्थान पर बह रही है। 1359 फसली के बाद प्रशासन ने किसानों को जमीन पट्टे पर दी थी। इन किसानों के नाम अभिलेखों में श्रेणी एक में दर्ज हो चुके हैं। 1659 फसली से चकबंदी होने पर श्रेणी एक वाले किसानों को जमीन नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।