Tragic Incident Youth Dies from Electric Shock while Installing Table Fan in Ram Sanehi Ghat करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Incident Youth Dies from Electric Shock while Installing Table Fan in Ram Sanehi Ghat

करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी

Barabanki News - रामसनेहीघाट में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब 29 वर्षीय अखिलेश कुमार वर्मा पंखा लगा रहा था। करंट लगने से वह बेहोश हो गया और उसकी पत्नी उसे बचाने आई, जिससे वह भी झुलस गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 14 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी

रामसनेहीघाट। असन्द्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। टेबल फैन में करंट आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक घर में पंखा लगा रहा था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। घटना असन्द्रा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव की है। सड़वा गांव के निवासी अखिलेश कुमार वर्मा (29) अपने घर में टेबल फैन को चालू करने के लिए प्लग में लगा रहा था। प्लग लगाते समय उसका हाथ फैन पर था।

प्लग लगते ही अखिलेश को करंट का तेज झटका लगा और वह चीखते हुए गिरकर बेहोश हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी। उसने जैसे ही अखिलेश को पकड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गई और मामूली रूप से झुलस गई। परिजन दोनों को लेकर आनन-फानन में सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अचानक हुए हादसे से अखिलेश के घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर पर जुटी रही। घटना को लेकर सभी हतप्रभ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।