450 बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री
Amroha News - हसनपुर। रामूवालिया फाउंडेशन के संयोजन में क्षेत्र के गांव देहरा मिलक के डीपीएस, प्राथमिक विद्यालय देहरा मिलक, प्राथमिक विद्यालय डोमखेड़ा, प्राथमिक विद्

रामूवालिया फाउंडेशन के संयोजन में क्षेत्र के गांव देहरा मिलक के डीपीएस, प्राथमिक विद्यालय देहरा मिलक, प्राथमिक विद्यालय डोमखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय अहरौला अहमद यार खां, प्राथमिक विद्यालय तेलीपुरा माफी आदि स्कूलों में सभी वर्ग के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, रबड़, कटर एवं खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष संजीव चौहान ने बताया कि कुल 450 बच्चों को फाउंडेशन स्तर से शिक्षण सामग्री बांटी गई है। फाउंडेशन शिक्षा के विकास में लगातार काम कर रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डब्लू चौहान, अंकित कुमार, पमित चौहान, लोकेश सिंह प्रधान, पुष्पेंद्र चौहान, मास्टर बलवीर सिंह, नौनिहाल सिंह, महेंद्र त्यागी, रोहित चौहान, निशांत चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।