Hindi NewsफोटोखेलIPL के इतिहास में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले भारतीय, धोनी ने की विराट कोहली की बराबरी; जानें कौन है नंबर-1

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले भारतीय, धोनी ने की विराट कोहली की बराबरी; जानें कौन है नंबर-1

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह IPL में यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं।

Lokesh KheraTue, 15 April 2025 10:04 AM
1/5

धोनी ने की कोहली की बारबरी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह IPL में यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं। धोनी के आईपीएल करियर का यह 18वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है, उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की है।

2/5

सुरेश रैना टॉप-5 में

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज और चिन्ना थाला सुरेश रैना 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।

3/5

केएल राहुल के नाम 15 अवॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 15 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

4/5

विराट कोहली दूसरे नंबर पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 18 बार यह कारनामा किया है।

5/5

रोहित शर्मा नंबर-1

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 19 बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।