प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
कोटद्वार के राजकीय महाविद्यालय के जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निबंध में तनुजा ने पहला स्थान, आलेख लेखन में...

कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभाग की ओर से साल भर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभाग प्राध्यापक चक्रधर कंडवाल ने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में तनुजा ने प्रथम, शुभम बडोला ने द्वितीय तथा माही बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आलेख लेखन प्रतियोगिता में तनुजा प्रथम, कोमल काला द्वितीय तथा नितिन देवरानी तृतीय स्थान पर रहे। स्ट्रीट लाइफ फोटोग्राफी में तनुजा प्रथम, मानसी द्वितीय तथा कोमल काला तृतीय स्थान पर रही। तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता में आशीष कुमार प्रथम, नितिन देवरानी द्वितीय तथा शुभम राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।