दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी कa करारी झेलनी पड़ी है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता अपनी सीट तक नहीं बचा पाए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पार्टी के मजे लेने शुरू कर दिए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ऐसे में उनके चुनाव हारने पर अब लोग इसी पर मौज ले रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4089 वोटों से शिकस्त दी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है।
आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, हालांकि वह भी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं। ऐसे में अब लोग अवध ओझा की हार पर भी मजे ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम काफी वायरल हो रहे हैं।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स केज फेमस टीवी शो के क्लिप को एडिट कर केजरीवाल को ट्रोल कर रहे हैं।
भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।