Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमेहंदी के नए ट्रेंड्स हाथों की सुंदरता को लगाएंगे चार चांद, इन 8 डिजाइन्स की सभी करेंगे तारीफ

मेहंदी के नए ट्रेंड्स हाथों की सुंदरता को लगाएंगे चार चांद, इन 8 डिजाइन्स की सभी करेंगे तारीफ

  • तीज त्योहार से पहले मेहंदी लगवाई जाती है और महिलाएं अक्सर डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में यहां कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं जो हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

Avantika JainSun, 16 Feb 2025 09:26 PM
1/9

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

मेहंदी के ट्रेंड्स आए दिन बदलते रहते हैं। कभी फुल हैंड डिजाइन ट्रेंड में होते हैं तो कभी सर्कल डिजाइन। ऐसे में हम आपके लिए कुछ नए और लेटेस्ट ट्रेंड वाले मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो हाथों की सुंदरता को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

2/9

बैंगल डिजाइन वाली मेहंदी

बैंगल डिजाइन वाली मेहंदी चौड़ी हथेली पर खासतौर से अच्छी लगती है। इस तरह का डिजाइन आपके हाथों की सुंदरत को काफी हद तक बढ़ा सकता है। Photo Credit: vijakumawat7221

3/9

ट्रेंडी सर्कल मेहंदी डिजाइन

इस तरह का डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस पैटर्न में हथेली पर छोटा फूल बनाया जाता है और उंगलियों को पूरी तरह से कवर किया जाता है। Photo Credit: shahariars_mehendi

4/9

सिंपल बारीक मेहंदी डिजाइन

कमल, मोर और बेल डिजाइन मेहंदी में काफी अच्छा लगता है। सिंपल बारीक मेहंदी लगवाने के लिए आप इस डिजाइन को चुन सकते हैं।Photo Credit: mehendiartistcharmigoswami

5/9

उंगलियों के लिए हैवी मेहंदी डिजाइ

अगर आप सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो ये पैटर्न बेस्ट है। रचने के बाद ये काफी अच्छा लगता है। Photo Credit: shahariars_mehendi

6/9

मोर डिजाइन वाली बेल मेहंदी

जिन लोगों के पास समय की कमी है लेकिन वह शगुन की मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को चुनें। इस पैटर्न में बना मोर काफी अच्छा लग रहा है। Photo Credit: mehndi_artist_k

7/9

ईजी मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर ईजी मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को चुनें। इस पैटर्न में उंगलियों पर हैवी डिजाइन लगाया गया है, जो मॉर्डन लुक दे रहा है।Photo Credit: shahariars_mehendi

8/9

चौड़ी हथेली के लिए बेस्ट डिजाइन

चौड़ी हथेलियों पर इस तरह का मेहंदी डिजाइन काफी अच्छा लगता है। इस डिजाइन में कमल और हाथी बनाए गए हैं। Photo Credit: mehendiartistcharmigoswami

9/9

फूल डिजाइन वाली मेहंदी

फूल डिजाइन वाली ये मेहंदी काफी अच्छी लगती है। अगर आपको बहुत ज्यादा भरा हुआ मेहंदी डिजाइन पसंद नहीं है तो फोटो में दिया पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा। Photo Credit: shahariars_mehendi