Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Bharti 2025 no exam get sarkari naukari Grameen dak sewak 10th pass apply 21413 post dont wait last date

India Post GDS Bharti 2025: न कोई एग्जाम, न इंटरव्यू, 21413 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास के लिए खास मौका

India post gds recruitment: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत कुल 21000 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
India Post GDS Bharti 2025: न कोई एग्जाम, न इंटरव्यू, 21413 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास के लिए खास मौका

India post gds recruitment: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत कुल 21000 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और कोई इंटरव्यू नहीं होगा, उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी 10वीं पास उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार ना करें। सर्वर की समस्या बन सकती है। इससे पहले ही ‌आवेदन कर लें। इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

आपको बता दें कि इन उम्मीदवारों को टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस के तहत पेड किया जाएगा। इसके अलावा जीडीएस के सभी नियमों को पूरा करने के बाद 3 फीसदी सालाना इंक्रीमेंट भी मिलेगा। बेसिक पे के साथ जीडीएश कर्मचारियों को डीए सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगा। इसके अलावा जीडीएस ग्रेचुएटी, सर्विस डिस्चार्ज लाभ योजना (एनपीएस की तरह ही) का भी लाभ मिलेगा। ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए पे रेंज 12000 से 29380 है। असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर और डाक सेवक के लिए 10,000 से 24470 की पे रेंज मिलेगी।

इन पदों पर आवेदन के लिए कम से कम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदकों को उस राज्य की स्थानीय भाषा अच्छे से आनी चाहिए जहां से वे आवेदन कर रहे हैं।

इन पदों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाकसेवक की भर्ती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें