Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTraffic Issues in Thuthibari Police Meeting with Local Traders

दिन में ठूठीबारी कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं

Maharajganj News - ठूठीबारी कोतवाली में व्यापारियों की बैठक हुई, जहां जाम की समस्या और भारी वाहनों के प्रवेश पर चर्चा की गई। प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा कैमरे लगाने और ठेला व्यापारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
दिन में ठूठीबारी कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली परिसर में प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के व्यापारियों की बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों से जाम की समस्या, भारी वाहनों के कस्बे के अंदर प्रवेश नहीं करने पर चर्चा करते हुए सुझाव मांगा गया।

प्रभारी कोतवाल ने कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर बसा कस्बा ठूठीबारी एक व्यापारिक केंद्र है। यहां आए दिन हजारों की संख्या में नेपाली सैलानी खरीदारी के लिए आते-जाते है। लेकिन कस्बे में जाम की समस्या से घंटों जूझना पड़ता है। उन्होंने मौजूद व्यापारी से अपील की कि सभी अपने प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा के लिए कैमरा जरूर लगवाएं। उन्होंने ठेला व्यापारी को चेताया कि कस्बे के अंदर माइक से एनाउंस कर सामान बिक्री नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारी चार पहिया वाहन बाईपास से प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं, जिससे समय से समस्या का निवारण किया जा सके। इस दौरान पर वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रणव ओझा, उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश मिश्र, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक अनुराग त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, अतुल रौनियार, संजय रौनियार, सचिन्द्र सिंह, मोहन पटेल, गणेश वर्मा, कृष्ण मोहन रौनियार, चंद्रशेखर निगम, सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें