Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेस5 fruits with high water content you must Have in summer

इन 5 फलों में पानी की मात्रा होती है सबसे ज्यादा, गर्मियां शुरू होने से पहले जरूर जान लें

  • गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग पानी की कमी के चलते डिहाइड्रेशन की समस्या से बेहाल हो जाते हैं। ऐसे में हम यहां आपको 5 ऐसे फलों के नाम बता रहे हैं जो आपको गर्मियों में जरूर खाना चाहिए, क्योंकि इन फलों में पानी की सबसे ज्यादा मात्रा होती है। देखिए, सबसे ज्यादा पानी वाले फलों के नाम-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
इन 5 फलों में पानी की मात्रा होती है सबसे ज्यादा, गर्मियां शुरू होने से पहले जरूर जान लें

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो ही जाते हैं। इस समस्या में शरीर से पानी की कमी होने लगती है और इसी वजह से तेज चक्कर आना, सिरदर्द, सुस्ती, मुंह और होंठ के सुखने की समस्या होने लगती है। इस दिक्कत से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप खूब पानी पीएं। गर्मियों में नियमित गैप के बाद पानी पीने के अलावा फलों का जूस, नारियल पानी, नींबू पानी पीना चाहिए और डायट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए जिनमें पानी की सबसे ज्यादा मात्रा होती है। ऐसे में हम यहां आपको 5 ऐसे फलों के नाम बता रहे हैं जिनमें पानी की सबसे ज्यादा मात्रा होती है। ये फल गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं।

खरबूजा

खरबूजा विटामिन सी और ए की भरपूर मात्रा होती है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए जरूरी हैं। इसके अलावा इसका हाई पोटेशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित करने में मदद करता है। खरबूजे में पानी की अच्छी मात्रा होती है, इसलिए गर्मियों में इसे जरूर खाएं।

अनानास

अनानास में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो सेल डैमेज से लड़ने और आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। इसके अलावा पाइनएप्पल में मौजूद मैंगनीज हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार करती है। इसमें फाइबर की मात्रा भी ज्यादा होती है और यह फल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। कई फायदे होने के साथ ही ये फल टेस्टी और रसदार भी होता है।

पपीता

पपीका भी विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे अपनी डायट में शामिल करने से आपकी धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोका जा सकता है। इस फल को खाकर इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सकता है। वजन कम करने वाले लोग भी इस फल को खा सकते हैं। इसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है।

तरबूज

गर्मियों के मौसम में कई लोगों का पसंदीदा फल तरबूज स्वाद में तो अच्छे लगते ही हैं, साथ ही इनमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। इसमें लगभग 90% पानी की मात्रा होती है। ये फल दिल की बीमारी के खतरे को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा ये इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है।

सेब

लगभग सभी मौसमों में आसानी से मिलने वाला फल सेब टेस्टी होने के साथ पौष्टिक भी होता है। सेब मेटाबॉलिज्म लेवल को बढ़ावा देने के साथ हार्ट हेल्थ में सुधार करने और ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है। ये फल पर्याप्त विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है।

ये भी पढ़ें:गर्मियों के खाने पीने में शामिल करें 4 तरह के बीज, हेल्थ को मिलते हैं फायदे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें