Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये 8+ फैंसी डिजाइन, सिंपल साड़ी भी लगेगी डिजाइनर

ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये 8+ फैंसी डिजाइन, सिंपल साड़ी भी लगेगी डिजाइनर

  • ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और फैंसी लुक देने के लिए आप स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां कुछ डिजाइन दिए गए हैं, जो आपके ब्लाउज को और भी ज्यादा ट्रेंडी बना देंगे।

Anmol ChauhanMon, 24 Feb 2025 02:34 PM
1/9

ब्लाउज को दें और भी फैंसी लुक

साड़ी का असली लुक तो ब्लाउज पीस के साथ ही निखर कर आता है। तभी तो ब्लाउज सिलवाने से पहले महिलाओं के मन में अक्सर इसके डिजाइन को ले कर थोड़ी कन्फ्यूजन बनी रहती है। ऐसे में आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम कुछ फैंसी ब्लाउज स्टिचिंग आइडियाज ले कर आए हैं। ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए आप स्लीव्स के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। स्लीव्स को थोड़े यूनिक पैटर्न में स्टिच करा कर आपका ओवरऑल लुक काफी एन्हांस हो जाएगा।

2/9

स्लीव्स पर बनवाएं ये फैंसी पैटर्न

अपने ब्लाउज को और भी ज्यादा स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए आप स्लीव्स पर कुछ इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें बहुत ही खूबसूरत कट वर्क किया गया है। इसके साथ ही आप बटन और लेस का इस्तेमाल कर के इस लुक को अपने हिसाब से और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। (Image Credit: blousetrends)

3/9

ब्लाउज पर अटैच कराएं मैचिंग नेट या लेस

स्लीव्स को और भी ज्यादा ट्रेंडी लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह का डिजाइन पिक कर सकती हैं। इसमें ब्लाउज की स्लीव्स से मैचिंग नेट फैब्रिक या फिर शियर लेस को अटैच किया गया है, जो स्लीव्स को और भी ज्यादा फैंसी लुक दे रहा है। (Image Credit: blouse_designs_ideas)

4/9

लीफ शेप कट वर्क स्लीव्स

ब्लाउज की स्लीव्स पर आप कुछ इस तरह का लीफ शेप कट वर्क भी करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी ज्यादा यूनिक और ट्रेंडी लगेगा। अगर आपको अपना ब्लाउज थोड़ा सिंपल ही रखना है, तो ये पैटर्न बेस्ट है। (Image Credit: blousetrends)

5/9

यूनिक स्लीव्स डिजाइन

स्लीव्स को थोड़ा सा यूनिक टच देना चाहती हैं तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा। इसमें ब्लाउज के फैब्रिक का ही इस्तेमाल कर के बो शेप क्रिएट किया गया है, जो काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। पर्ल और बीड्स की मदद से आप अपने लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। (Image Credit: blousetrends)

6/9

ब्यूटीफुल स्लीव्स पैटर्न

अपनी स्पेशल साड़ियों के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी स्लीव्स डिजाइन भी पिक कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और आपके ओवरऑल लुक को काफी ब्यूटीफुल भी बना देगा। इस तरह की स्लीव्स में बीड्स और लटकन का इस्तेमाल कर के और भी सुंदर लुक क्रिएट किया जा सकता है। (Image Credit: blousetrends)

7/9

डायमंड कट स्लीव्स

अपनी ब्लाउज की स्लीव्स के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद आते हैं, तो ये पैटर्न बेस्ट रहेगा। इसमें स्लीव्स पर बहुत ही सुंदर कट वर्क किया गया है, जिसके साथ गोल्डन लेस काफी ज्यादा ब्यूटीफुल और एलिगेंट लग रही है। (Image Credit: blousetrends)

8/9

हाफ स्लीव्स के लिए बेस्ट है ये डिजाइन

अगर आप अपने ब्लाउज की स्लीव हाफ रखना चाहती हैं, तो इस तरह का पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लगता है। इसमें ब्लाउज के फैब्रिक से बहुत सुंदर पैटर्न क्रिएट किया गया है, जिसमें बीड्स और लटकन और भी ज्यादा चार्म एड कर रहे हैं। (Image Credit: blousetrends)

9/9

स्लीव्स में लगवाएं पर्ल्स

स्लीव्स को यूनिक और क्लासी लुक देने के लिए आप कुछ तरह पर्ल्स भी एड करा सकती हैं। ये आपकी साड़ी के लुक में चार चांद लगा देंगे। खासतौर से अगर आप अपनी किसी स्पेशल साड़ी के लिए ब्लाउज स्टिच करा रही हैं, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: blousetrends)