Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTraining Session on National Rabies Control Program Held in Garhwa Hospital

रैबिज का कोई उपचार नहीं, बचाव ही एकमात्र तरीका : डॉ संतोष

फोटो संख्या पांच: प्रशिक्षण में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व अन्य। नेशनल रैबिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को एक

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
रैबिज का कोई उपचार नहीं, बचाव ही एकमात्र तरीका : डॉ संतोष

गढ़वा, प्रतिनिधि। नेशनल रैबिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम व फर्मासिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व प्रशिक्षक के रूप में जिला महामारी विशेषज्ञ सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार मिश्रा उपस्थित थे। मौके पर डॉ संतोष ने कहा कि रैबिज का कोई उपचार नहीं है। बचाव ही एकमात्र तरीका है। मौके पर नेशनल रैबिज कंट्रोल प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इंट्राडर्मल रोंटे (आइडी) द्वारा वैक्सिनेशन करने की सलाह दी। साथ ही अलग-अलग श्रेणी के जानवरों के काटने पर घाव के प्रबंधन के लिए कैटेगरी एक, दो व तीन के बारे में व टीकाकरण का भी कोटिवार जानकारी दी। उन्होंने हाईरिस्क मैटेगरी में स्कूली बच्चे, ट्रैफिक पुलिस, खुदरा व्यवसायी, वेटनरी के लोग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज से जुड़े कर्मचारी व पदाधिकारियों को टीकाकरण कराने संबंधी जानकारी दी। पोस्ट एक्सपोजर, रिएक्सपोजर और इम्यूनो कंप्रोमाइज्ड संबंधी सभी तकनीकी जानकारी प्रशिक्षुओं को दी। प्रशिक्षण के उपरांत जिला अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका का समुचित व सही उपयोग हो सकेगा। जंगली जानवरों के किसी भी एक्सपोजर को कैटेगरी तीन में रखते हुए पूरी खुराक लगाने को कहा गया। प्रशिक्षक ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कार्य होने से जिले में रेबिज के उन्मूलन में तेजी आएगीक्योंकि रैबिज का कोई उपचार नहीं है। बचाव ही एकमात्र तरीका है। उसे अपना कर रेबिज से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में डॉ. संजय कुमार, डॉ. आरके तरूण, डॉ. गोकुल प्रसाद, डॉ. रिंकु कुमारी, डॉ. किरण कुमारी, वेंकटेश नारायण, ममता कुमारी, वीबीडी कंसल्टेंट अरविंद कुमार द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें