Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSerious Accident CNG Auto and Bike Collide in Surasand Youth Injured

ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक घायल

सुरसंड में सीएनजी ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में 24 वर्षीय दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना राधाउर मोड़ के पास कंसारा चौक में हुई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक घायल

सुरसंड। सीएनजी ऑटो और बाईक की हुयी सीधी टक्कर में थाना क्षेत्र के राधाउर मोड़ से बाजपट्टी जानेवाली पथ में कंसारा चौक के निकट सोमवार की देर शाम बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रुप से जख्मी युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर गांव निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र दीपक कुमार (उम्र लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही संध्या गश्ती पर निकले पीएसआई अभिजीत सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों व पुलिस बल के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सक डॉ. लालू कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएनजी टेंपो सहनियापट्टी गांव से राधाउर मोड़ की ओर जा रही थी। जबकि जख्मी युवक अपने बाइक से राधाउर मोड़ से अपने घर जा रहा था। इसी बीच कंसारा चौक के निकट दोनों वाहन की सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें ऑटो व बाइक का अगला हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जूटती देख ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा फरार ऑटो चालक की पहचान कर ली गयी है। बताया गया कि ऑटो चालक परिहार थाना क्षेत्र के सुरगहिया गांव निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र रंजीत कुमार है। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त करते हुये, ऑटो चालक के चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह के पुत्र रामसिकिल कुमार को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें