Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलपैंट-पलाजो से लेकर सलवार की लेटेस्ट डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

पैंट-पलाजो से लेकर सलवार की लेटेस्ट डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

Latest Palazo Pant Salwar Design: पैंट, पलाजो से लेकर सलवार की लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइन, जो आपके सिंपल से कुर्ते को स्टाइलिश और फैंसी बना देगी। सेव कर लें सारी फोटोज।

AparajitaSat, 26 April 2025 03:07 PM
1/8

फैंसी पैंट, पलाजो, सलवार डिजाइन

इन दिनों पैंट, पलाजो या सलवार किसका ट्रेंड चल रहा है? ये सोच कर परेशान ना हों बल्कि वो कपड़ा स्टिच करवाएं जो आपको कंफर्टेबल लगे और बॉडी पर जंचे। स्टाइलिश पलाजो से लेकर गॉर्जियस पैंट्स की डिजाइन के साथ ही इन दिनों कंफर्टेबल लुक के लिए लड़कियां सलवार की अलग-अलग डिजाइन भी पसंद कर रही हैं। तो अपने सूट सेट को सिलवाने से पहले इन शानदार डिजाइन को जरूर देखकर अपने लिए सेलेक्ट कर लें।

2/8

लेटेस्ट पटियाला सलवार डिजाइन

पटियाला सलवार ओल्ड फैशन लगता है तो इस तरह के लेटेस्ट पटियाला सलवार को स्टिच करवा लें। ये आपके सिंपल कुर्ते को ट्रेंडी लुक देगा और अट्रैक्टिव भी दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट roohbysangeetavyas/Instagram)

3/8

चौड़ी मोहरी और फिटिंग पैट डिजाइन

कुर्ते के साथ एंकल लेंथ पैंट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के फिटिंग और चौड़ी मोहरी वाले पैंट बनवाएं। बूट कट डिजाइन वाले पैंट गॉर्जियस दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrrst)

4/8

ट्यूलिप पैंट

ऑफिस में गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो इस तरह के ट्यूलिप डिजाइन के पैंट को स्टिच करवा लें। साथ ही छोटे-छोटे काज की डिटेलिंग इसे स्पेशल बना रही है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

चौड़ी मोहरी वाले सलवार

फारशी सलवार तो इन दिनों ट्रेंड में हैं लेकिन आप इस डिजाइन को थोड़ा सा इंडियन टच देना चाहती हैं तो ब्यूटीफुल चिकन की कढ़ाई वाले फैब्रिक पर चौड़ी मोहरी के साथ प्लीट्स वाले सलवार बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

डिजाइनर पैंट

ट्यूलिप पैंट की इस डिजाइन को थोड़ा हटके बनवाने के लिए एंकल लेंथ और साथ में गोटे की डिटेलिंग करवाएं। अंगरखा डिजाइन कुर्ते के साथ इस डिजाइन के पैंट काफी ब्यूटीफुल दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

7/8

फ्रंट कट पलाजो डिजाइन

कम चौड़ी मोहरी वाले पलाजो को फ्रंट से कट की डिटेलिंग के साथ बटन के साथ स्टिच करवाएं। ये कुर्ते को स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/8

धोती पैंट्स

धोती पैंट्स पहनना पसंद है तो उसे किसी भी कुर्ते के साथ स्टिच करवाते वक्त चिकन वाली कढ़ाई के कपड़े पर बनवाएं। ये बिल्कुल हटके और ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- roohbysangeetavyas/Instagram)