Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMunicipality Board Meeting Discusses Budget and Development Plans in Zamania

बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी नगरपालिका

Ghazipur News - जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 26 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी नगरपालिका

जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिका सभागार में हुई। बैठक में पालिका के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने पालिका के वर्ष 2025-26 का बजट सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया। इसमें विभिन्न मदों से 22 करोड़ 66 लाख 70 हजार की आय के सापेक्ष विभिन्न मदों पर 22 करोड़ 25 हजार रुपये व्यय के साथ ही 66 लाख 45 हजार लाभ का बजट पेश किया। नपा क्षेत्र से बन्दरों को पकड़वाकर जंगल या सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने के प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में सभी भवनों, भूमि का वार्षिक मूल्य के आधार पर गृहकर, जलकर एवं जल निकासी कर के निर्धारित दरों अनुमोदन एवं जीआईएस सर्वे कराये जाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में चर्चा कराये जाने का सर्वसम्मति से विचार किया गया। नपा क्षेत्र से बन्दरों को पकड़वाकर जंगल या सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया। वहीं लाइसेंसिंग शुल्क विधि लागू किए जाने हेतु आपत्तियों पर विचारोंपरांत संशोधन करते हुए एवं कुछ छूटे हुए मदों को सम्मिलित करते हुए राजकीय बजट का प्रकाशन कराए जाने के प्रस्ताव पर सभासद प्रमोद यादव, अंजनी गुप्ता, राकेश प्रजापति, सचिन वर्मा, मनीष यादव, करीम ने बैठक में ही विरोध दर्ज कराया। सभासद राजाबाबू व सुरेन्द्र चौधरी ने लिखित विरोध दर्ज कराया। कस्बा बाजार के सभासदों ने सफाई कार्य में अनियमितता के कारण सफाई नायक रमेश राम को हटाने मांग की। कुछ सभासदों ने स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा हैण्डपम्प की मरम्मत सहित सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। बैठक में सभासद प्रमोद यादव, राहुल वर्मा, शमसुन, चंदा देवी, राधेश्याम राम, राजा बाबू चौधरी, रफत जहां, रोहित, माया, मनीष, मोहन, अंजनी, रजनीकांत साहित 22 सभासद मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व संचालन विजयशंकर शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें