बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए हो रहे निरंतर प्रयास : प्रो. पूनम टंडन
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने 'आइपीआर एवं अनुसंधान पुरस्कार स्थिति-2024' पुस्तिका का विमोचन किया। विश्वविद्यालय ने शोधकर्ताओं को बौद्धिक संपदा...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय की ‘आइपीआर एवं अनुसंधान पुरस्कार स्थिति-2024 पुस्तिका का विमोचन किया।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान की गुणवत्ता को सशक्त बनाने और शिक्षकों व शोधार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पेटेंट, कॉपीराइट, भौगोलिक संकेतक, ट्रेडमार्क, व्यापार रहस्य आदि के रूप में बौद्धिक संपदा अधिकार गुणवत्ता शिक्षा के प्रमुख संकेतक बन चुके हैं और अब शोध का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। पेटेंट या कापीराइट फाइल करने के इच्छुक मेधावियों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से वित्तीय सहायता का प्रविधान किया गया है।
कहा कि विश्वविद्यालय के नाम पर पेटेंट एवं कापीराइट के आवेदन करने में सहायता के लिए विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराए हैं। इस प्रयास के परिणामस्वरूप अब तक 60 से अधिक पेटेंट दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 25 से अधिक पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं और 20 से अधिक फाइलिंग प्रक्रिया में हैं। तीन कॉपीराइट पंजीकृत हो चुके हैं और 13 से अधिक कापीराइट प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. दिनेश यादव, अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ रामवंत गुप्ता, प्रो. मनीष श्रीवास्तव, प्रो. उमेश यादव और डॉ मनींद्र कुमार उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।