प्रधान व सहायक शिक्षिका में मारपीट का मामला तूल पकड़ा
गौनाहा/जमुनिया के प्राथमिक विद्यालय डुमरी में प्रधान शिक्षिका रेणु साहू और सहायक शिक्षिका रोजी प्रवीण के बीच मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। प्रधान शिक्षिका ने इसकी शिकायत बीईओ से की है। विवाद का...

गौनाहा/जमुनिया,एसं । प्राथमिक विद्यालय डुमरी की प्रधान शिक्षिका रेणु साहू व सहायक शिक्षिका रोजी प्रवीण के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में प्रधान शिक्षिका ने मारपीट व दुर्व्यवहार करने की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम से की है। बीईओ ने बताया कि सहायक शिक्षिका को बीआरसी बुलाया गया था परन्तु वह बीआरसी नहीं आयी। यही कारण है कि सहायक शिक्षिका रोजी प्रवीण से स्पष्टीकरण मांगते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। उनका कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रेतर करवाई की जायेगी। विदित हो कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे रोजी प्रवीण द्वारा विद्यालय मे बच्चों द्वारा लगायी जा रही झाड़ू का वीडियो बनाया जा रहा है। प्रधान शिक्षिका रेणु साहू द्वारा रोजी प्रवीण को वीडियो बनाये जाने से मना किया गया तो वह नहीं मानी। प्रधान शिक्षिका द्वारा रोजी प्रवीण का मोबाईल छीनने का प्रयास किया गया। जिसके कारण शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हुई। रोजी प्रवीण का कहना था कि जब विद्यालय मे सफाई कर्मी है तो बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई जाती है। बीआरसी के कर्मियों ने बताया कि सहायक शिक्षिका रोजी प्रवीण द्वारा प्रधान शिक्षिका रेणु साहू के विरोध मे कोई आवेदन बीआरसी मे नही दिया गया है। विदित हो कि उक्त विद्यालय मे विगत कई महीनों से वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। सहायक शिक्षिका रोजी प्रवीण बीपीएससी का शिक्षक होने के कारण अपने को बड़ा समझती है। जबकि चार स्थानीय शिक्षिका सेमरी डुमरी गांव की है। जिसमे प्रधान शिक्षिका रेणु साहू, सहायक शिक्षिका आराधना देवी, राजेश्वरी कुमारी व सुचिता कुमारी है। एक अन्य शिक्षक सफे आलम बैठा पकड़ी विशौली गांव से पढ़ाने आते है। इस घटना को लेकर ग्रामीण दो गुटों में बंटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।