Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsHospital Lighting Issues Narayanpur Patients Face Darkness

लाइट खराब, अंधेरे में डूब जाता है अस्पताल परिसर

नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में हाई मास्ट लाइट खराब हो गई है, जिससे रात में अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब जाता है। सांसद सुनील कुमार की पहल पर स्थापित लाइट में से एक पहले ही खराब हो चुकी थी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
लाइट खराब, अंधेरे में डूब जाता है अस्पताल परिसर

नरकटियागंज, हसं। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगी हाई मास्ट लाइट खराब हो चुकी है। इससे रात होते ही अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब जाता है। लाइट नहीं होने से अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। सासंद सुनील कुमार की पहल पर आठ माह पहले अस्पताल परिसर में दो हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी। कुछ महीने के बाद इनमें से एक लाइट खराब हो गई। इसे दुरुस्त नहीं कराया गया। इधर , अब दूसरी लाइट भी खराब हो गई है। अस्पताल के सामने स्ट्रीट लाइट भी जवाब दे रहा है। मझरिया के मोहन महतो, चमुआ के उमेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने बताया कि रात में अस्पताल भवन में तो कुछ हद तक रौशनी रहती है लेकिन अस्पताल भवन से बाहर पूरा परिसर अंधेरे में डूबा रहता है। कुछ ही दिनों पहले सांसद ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। उसके छह दिनों बाद सीएस ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया। लेकिन अस्पताल परिसर के बाहर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर दिव्यांग मरीजों को ऊपरी मंजिल पर चढ़ने के लिए जो रैम्प है, उसपर अस्पताल कर्मी अपनी बाइक खड़ी करते हैं।इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें