शेयर बाजार इस साल लगातार गिर रहा है और मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में करेक्शन की उम्मीद कम ही है। ऐसे में अगर आप भी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बेतहरीन शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस महीने फरवरी में खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं डिटेल में....
1. एचएसबीसी ने गोदरेज प्रॉपर्टीज को 3,700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने' की सलाह दी है। इसका वर्तमान प्राइस 2,248 रुपये है। यानी 64% की तेजी देखी जा सकती है।
2. सीएलएसए के पास इंद्रप्रस्थ गैस की 'आउटपरफॉर्म' की सिफारिश है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका वर्तमान प्राइस 202 रुपये है। यानी 9% बढ़त की संभावना है।
3. जेफरीज ने गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स पर अपनी 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 100 रुपये है। कंपनी का वर्तमान प्राइस 75.97 रुपये है। इसमें 31% तक की बढ़त की उम्मीद है।
4. मॉर्गन स्टैनली ने टाटा समूह की कंपनी टाइटन पर 'ओवरवेट' रेटिंग की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस 3,876 रुपये दिया है। वर्तमान में इसकी कीमत 3,413 रुपये है। इसमें 13% बढ़त की उम्मीद है।
5. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ रिलैक्सो फुटवियर्स को ADD में अपग्रेड किया है। इसका वर्तमान प्राइस 537 रुपये है। यह 11% अधिक है।
6. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पीरामल फार्मा को बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है। इसका वर्तमान प्राइस 229 रुपये है। यानी 31% चढ़ सकता है।