दो से तीन घंटे में औराई के लोग राजधानी पहुंचेंगे : राजभूषण
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि औराई का विकास 21 अरब रुपये की लागत से होगा। 51 किलोमीटर तक बांध के सुदृढ़ीकरण और नए पुलों एवं सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विधायक रामसूरत राय ने...
औराई, एसं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि किसी भी सुदूर क्षेत्र से दो से तीन घंटे में औराई के लोग पटना पहुंचेंगे। औराई की पहचान चचरी पुल हुआ करता था। लोग औराई की जर्जर सड़क व चचरी पुल की चर्चा करते थे। 520 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर तक बागमती परियोजना बांध का सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है। 814 करोड़ की लागत से गरहां-अतरार तक सड़क एवं अतरार से औराई तक पुल का निर्माण होना है। साढ़े तीन किलोमीटर लंबा और 50 फीट चौड़ा पुल बनेगा। उन्होंने कहा कि 120 करोड़ की लागत से 120 सड़क का निर्माण हो रहा है। सौ करोड़ की लागत से पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। 550 करोड़ की लागत से बसघट्टा-चामुंडा स्थान तक पुल निर्माण किया जा रहा है। 21 अरब की लागत से औराई का विकास किया जा रहा है। विपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है।
विधायक रामसूरत राय ने कहा कि 21 अरब की राशि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा दी गई है। शिव सर्कल से बाबा भैरवनाथ को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि बांध के ऊपर व बगल में बसे लोगों को जमीन की व्यवस्था कराई जाएगी। औराई का विकास जो अधूरा रह गया है वह पूरा होगा। दोनों बांध पर बसे किसी भी समाज में भूमिहिन लोग हैं उनको तीन डिसमिल जमीन दी जाएगी। इससे पहले जनार जीवाजोर बेनीपुर पंचायत के रामवृक्ष बेनीपुरी स्मारक स्थल से विधायक रामसूरत राय के नेतृत्व में धन्यवाद यात्रा निकाली गई। यात्रा अतरार घाट होते हुए मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह के दरवाजे तक गई। वहां सभा में तब्दील हो गई।
इस मौके पर गौरीशंकर सिंह, मनोज मिश्रा, नवल किशोर सिंह, विस प्रभारी उमेश पांडे, मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष शर्मा, आरजु अहसन करीमी, शिशिर झा, कमलेश सहनी, इंदिरा सिंह, संजीत कुमार महतो, रोशन शर्मा, पप्पू कुमार साह, आशीष राम, नंदकिशोर यादव, कमलेश सहनी, हरिओम कुमार, वरुण कुमार, विक्रम चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।