Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIbrahimpur Village Holds Dastaarbandi Ceremony at Ahle Sunnat Madrasa

इब्राहिमपुर के जलसे में हाफिज बनने पर दस्तारबंदी

Moradabad News - गांव इब्राहिमपुर के मदरसा अहले सुन्नत अजीमुल उलूम में जलसा बनाम दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाफिज बने बच्चों को दस्तार बांधकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता सैयद रेहान मियां ने दीनी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
इब्राहिमपुर के जलसे में हाफिज बनने पर दस्तारबंदी

क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर स्थित मदरसा अहले सुन्नत अजीमुल उलूम में जलसा बनाम दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हाफिज बने बच्चे को दस्तार बांधकर हाफिज की डिग्री से नवाजा गया और फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उलेमा इकराम ने नूरानी खिताब किया। जलसा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनेटा शरीफ से आए सैयद रेहान मियां ने नूरानी खिताब किया। उन्होंने कहा कि दुनियाबी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम का हासिल करना जरूरी है। तालीम मर्द और औरत दोनों पर फर्ज है, उन्होंने कहा कि बच्चे बड़ों की कॉपी करते हैं, इसी के लिए बड़ों को चाहिए कि वह अच्छा व्यवहार करें और अपने बच्चों को अच्छी तरबीयत दें, उन्होंने रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शाहजहांपुर के मोहम्मद सलमान अत्तारी को हाफिज बनने की मुबारकबाद पेश की और उनके सिर पर दस्तार बांधकर दुआओं से नवाजा। इस दौरान मुख्य रूप से हाफिज व कारी मोहम्मद तय्यब, मौलाना जियाउर्रहमान, मुफ्ती नसीम अहमद, कारी शाहिद हुसैन, कारी वसीम, मौलाना रागिब, मौलाना दानिश, मौलाना असलम के अलावा कमेटी में रुबैद, गफ्फार ठेकेदार, भूरे,जावेद दुकानदार आदि सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद है। कार्यक्रम की सदारत मौलाना जियाउर रहमान व निजामत मुनाजिर हुसैन ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें