Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDurga Shiksha Niketan Celebrates Annual Festival with Cultural Performances and Educational Insights

बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना जरूरी : पुंडीर

दुर्गा शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल सेलाकुई का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधायक सहदेव पुंडीर ने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी की सलाह दी। समारोह में लोकगीत, लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 23 Feb 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना जरूरी : पुंडीर

दुर्गा शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल सेलाकुई का वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विधायक सहदेव पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सफलता हासिल करने के लिए छात्र-छात्राओं को ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। समारोह में गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी लोकगीतों और लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों के साथ ही हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा की धूम रही। विधायक ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही प्रतिस्पर्धा की होड़ में खुद को साबित करने के लिए बच्चों को अभी से तैयार करना होगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसके बाद गढ़वाली जागर ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही लोकगीत और लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से छात्र-छात्राओं ने समां बांधा। समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष सेमवाल, नगर पंचायत सभासद अनिल नौटियाल, दीपक कंडारी, प्रवेश भट्ट, डीके मल्होत्रा, नागेंद्र प्रसाद बेंजवाल, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, शिवप्रसाद सेमवाल, त्रिभुवन सेमवाल, रजनी सेमवाल, भारती सेमवाल, ज्योति सेमवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें