अगर आपने नया घर लिया है तो ग्रह प्रवेश से पहले आपको वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास रहे। यहां हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही कुछ नियम, जिन्हें आपको नए घर में प्रवेश से पहले जानना चाहिए।
पत्नी के सिर पर गंगाजल से भरा हुआ कलश होना चाहिए, यह कलश अच्छे से सजा होना चाहिए और इसमें पान के पत्ते लगे हों और पान को अच्छे से बंद किया गया हो, इस पानी में पहले थोड़े चावल, फूल एवं हल्दी की एक गांठ, सुपारी होनी चाहिए।
अगर संभव हो तो घर के अंदर पहले गाय-बछड़े का प्रवेश शुभ होता है या उनका चित्र भी ले सकते हैं। आप चाहें तो चांदी या पीतल का गाय-बछड़ा भी ले सकते हैं।
घर में पहला प्रवेश पत्नी का तथा उसके बाद पति का प्रवेश होना चाहिए। पूजा वाले दिन रसोई में कुछ मीठा अवश्य बनाएं। पूजा के बाद घर में झाड़ू नहीं लगनी चाहिए।
अगर एक बार आपने गृह प्रवेश कर लिया तो उसके बाद घर में रहें, उसके बाद घर को बिल्कुल भी खाली ना छोड़ें। वहीं सोना चाहिए और उसके 40 दिनों तक अपने घर को भूलकर भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।
यह भी कहा जाता है कि ग्रह प्रवेश के समय तुलसी को भी हाथ में लेकर अंदर जाना चाहिए। इसके अलावा शुभ मुहूर्त देखकर ही ग्रह प्रवेश करना चाहिए। पहली होली नए घर में नहीं मनानी चाहिए, आप पहली दिवाली नए घर में मना सकते हैं।