Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli or Axar Patel Who Wins Best Fielder Medal For IND vs PAK Match Shikhar Dhawan Enters Indian Dressing Room

कोहली या अक्षर, IND vs PAK मैच में किसने जीता बेस्ट फील्डर मेडल? धवन की हुई सरप्राइज एंट्री

  • India vs Pakistan: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। जानिए, पाकिस्तान मैच में किस भारतीय ने बेस्ट फील्डर मेडल जीता।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
कोहली या अक्षर, IND vs PAK मैच में किसने जीता बेस्ट फील्डर मेडल? धवन की हुई सरप्राइज एंट्री

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धुल चटाई। पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर 242 का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दो कैच भी लपके थे लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिया जाने वाला बेस्ट फील्डर मेडल अक्षर पटेल ने जीता। पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन की ड्रेसिंग रूम में सरप्राइज एंट्री हुई।

बीसीसीआई द्वारा सोमवार को शेयर किए गए वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों द्वारा मारे गए पांच डायरेक्ट हिट की तारीफ की। दिलीप ने कहा, "अच्छी फील्डिंग यूनिट फॉर्मूला वन पिट क्रू की तरह होती है।" कोच ने कहा, ''एक खिलाड़ी जो वास्तव में अच्छा रहा और जिसने महत्वपूर्ण रनआउट किया और आउट-फील्ड पर कैच भी लिया, वह अक्षर पटेल है।" बता दें कि अक्षर ने शानदार थ्रो के जरिए ओपनर इमाम-उल-हक (10) को रनआउट किया। इसके अलावा, उन्होंने हारिस राउफ (8) को रनआउट करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अक्षर ने सऊद शकील (62) का कैच भी पकड़ा था।

ये भी पढ़ें:वनडे में किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

अक्षर को बेस्ट फील्डर मेडल देने के लिए धवन को बुलाया गया। धवन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद हैं। उन्होंने कहा, ''पूरी टीम को बधाई, खासकर बॉलिंग यूनिट को।" धवन ने कहा, ''बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया। अनुभवी खिलाड़ी यही करते हैं। बहुत बढ़िया खेले। शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया।" उन्होंने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी टीम में बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय दिया। इसके बाद धवन ने मेडल अक्षर को सौंपा। उन्होंने अक्षर को स्पेशल प्लेयर करार दिया।

ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान से लिया 8 साल पुराना बदला, कोहली ने खुद मिटाया अपना गम

क्रिकेट फैंस के बेस्ट फील्डर मेडल वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ''बिना देखे भी भविष्यवाणी की जा सकती है कि विनर अक्षर हैं।'' दूसरे ने लिखा, ''ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल है। अक्षर मेडल के हकदार है।'' कुछ लोगों ने धवन की मौजूदगी पर खुशी का इजहार किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''क्रिकेट के दिग्गजों को ऐसे ही सम्मान दिया जाना चाहिए। धवन का लुक शानदार है।'' अन्य ने कहा, ''धवन को ढेर सारा प्यार।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें