विराट कोहली ने रविवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में दो कैच लपके। उनके खाते में अब 299 वनडे मैचों में 158 कैच हो गए हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय प्लेयर बन चुके हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 334 वनडे मुकाबलों में 156 कैच पकड़े।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 236 वनडे मैचों में 142 कैच लिए।
वनडे क्रिकेट में फील्डर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने अपने करियर में 448 वनडे खेले और 218 कैच पकड़े।
जयवर्धने के बाद फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 375 वनडे मुकाबलों में 160 कैच लिए।