Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Inspects Board Exam Center in Shahjahanpur for Security and Transparency

अधिकारियों को सतर्क रहने, हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों को सतर्क रहने, हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस के साथ हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं को देखा तथा कॉलेज में बनाए गए बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को देखा तथा परीक्षार्थियों की उपस्थित सहित अन्य जानकारी ली। डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर निर्देश दिये। केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौराकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और शांत वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त डीएम ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की भी जांच की, जिससे कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसपी राजेश एस.सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें