Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather yellow alert for heavy rain for 3 days in many districts

राजस्थान में 3 दिन झमाझम बारिश; कई जिलों में यलो अलर्ट, पहली मार्च तक का हाल

Rajasthan Mausam: राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 3 दिन झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 24 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 3 दिन झमाझम बारिश; कई जिलों में यलो अलर्ट, पहली मार्च तक का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 25 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इसके कारण 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, 26 से 28 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 27 से 28 फरवरी के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। इसके कारण राजस्थान में भी 27 फरवरी से पहली मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

IMD की मानें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 24, 25 और 26 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। बीते 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम बदल जाएगा।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री डिग्री सेल्सियस की बढोतरी की संभावना है। 27 फरवरी को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 28 फरवरी को जयपुर, भरतपुर बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। पहली मार्च को भी इन्हीं संभागों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने 27 फरवरी को राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में गरज चमक के साथ ही बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 26 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पश्चिमी यूपी और राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ ही बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें