Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़three expert are bullish on Mahindra and Mahindra Ltd see upto 53 percent rise

53% तक चढ़ सकता है ऑटो स्टॉक,3-3 एक्सपर्ट्स दे रहे निवेश की सलाह, टेस्ला ने बढ़ाई थी धड़कन

  • एक तरफ शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण स्थिति काफी खराब है तो वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra Ltd) के शेयरों को लेकर 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
53% तक चढ़ सकता है ऑटो स्टॉक,3-3 एक्सपर्ट्स दे रहे निवेश की सलाह, टेस्ला ने बढ़ाई थी धड़कन

एक तरफ शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण स्थिति काफी खराब है तो वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra Ltd) के शेयरों को लेकर 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1.58 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ है।

एक्सपर्ट्स का कमेंट ऐसे समय में आया जब महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में पिछले हफ्ते शुक्रवार को 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार तक के डाटा के अनुसार 2 हफ्ते में स्टॉक 9 प्रतिशत गिरा है। इस गिरावट के पीछे की वजह टेस्ला की भारतीय मार्केट में एंट्री की तैयारी को माना जा रहा था। टेस्ला के आने से महिंद्रा जैसी कंपनियां बहुत प्रभावित होंगी।

ये भी पढ़ें:1 साल से लगातार बेचा जा रहा था शेयर, एक खबर के बाद निवेशकों में खरीदने की होड़

क्या है महिंद्रा एंड महिंद्रा का टारगेट प्राइस?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने आउटपरफार्म का टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को 3650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के शेयरों में हालिया गिरावट निवेश की अपील करता है। टेस्ला की एंट्री का बहुत असर इस कंपनी पर नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट का कहना है कि टेस्ला की गाड़ियां इंपोर्ट की जाएंगी। और उनकी कीमत महिंद्रा की तुलना में का्फी अधिक होगी।

ब्रोकरेज हाउस जेफरिज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 4075 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 53 प्रतिशत से अधिक है। इस ब्रोकरेज का मानना है कि टेस्ला की एंट्री से बहुत प्रभाव नहीं पड़ेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर गोल्डमैन सैक्स भी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने 3800 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें